Aryan Khan को जब समीर वानखेड़े की टीम ने गिरफ्तार किया था तो प्रभाकर सैल नाम के एक व्यक्ति ने एक बड़ा खुलासा किया था. सैल ने आरोप लगाया था की समीर वानखेड़े और उसके साथी केपी गोसावी अमीर घरों के लड़के लड़कियों को फंसाने और उनसे उगाई करने का काम करते है. सैल ने ये भी आरोप लगाया था आर्यन खान केस में बड़ी उगाई करने का प्लान समीर वानखेड़े और केपी गोसावी की थी.
सैल के आरोप के बाद इन आरोपों की जांच शुरू होगई थी. सैल समेत और भी कई लोगो ने बयान दर्ज किये गए थे.
#SameerWankhede #CBIRaid #NCB #AryanKhan #ShahRukhKhan #HWNews #NarcoticsControlBureau #Mumbai #Maharashtra #Bribery